रायपुर के मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) के सामने स्कूली बच्चों और घड़ी चौक में खिलाड़ियों समेत खेल संघ के पदाधिकारियों ने फूलों की वर्षा कर शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया।ग्रैंड मास्टर( grand master) प्रवीण थिप्से और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ( CGOA)ने टार्च रिले के साथ सबका अभिवादन किया।
बता दे आजादी के अमृत महोत्सव( amrit mohatsav) वें वर्षगांठ के अवसर पर देश में प्रथम बार आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले (Chess Olympiad Flashlight Relay) का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। इस अवसर पर शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (Grand Master Praveen Thipsay) आज राजधनी रायपुर में चेस ओलम्पियाड टॉर्च लेकर पहुँचे और पंडित दीनदयाल आडिटोरियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को चेस ओलम्पियाड टार्च सौपेंगे।
तेलीबांधा चौक में स्कूली बच्चों( school students) द्वारा स्वागत
माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत एवं नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।इस दौरान शतरंज ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने को CGOA महासचिव होरा को टार्च सौपा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी