जगदलपुर : निगम के सभी वार्डों में जारी है दवा छिड़काव-फागिंग अभियान
जगदलपुर :- नगर पालिका निगम क्षेत्र में 200 से अधिक डेंगू के मरीज मिलने के बाद डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम डोर-टू-डोर शहर के अलग-अलग वार्डों में चलाये जा रहे अभियान में 197 घरों में मच्छर के लार्वा मिले हैं।
जिन घरों में मच्छर के लार्वा मिले वहां जमा पानी में एंटी लार्वा दवाइयां छिडक़ने तथा फागिंग तेज करने की मुहिम जारी है। विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं, इसलिए ज्यादा सावधानी की जरूरत है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टीकाम ने बताया कि कई बार मलेरिया, निमोनिया व टाइफाइड होने पर भी बुखार होता है। डेंगू के 04 प्रकार के डी-1, डी-2, डी-3, डी-4 वायरस होते हैं।
अभियान के दौरान जिनके कूलर में लार्वा मिले, वे लोग इससे अनजान थे, कि इसी की वजह से डेंगू फैलने का खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है।