बिलासपुर। CG CRIME NEWS : उधार में दिए आठ लाख 43 हजार रूपये ससुर से वापस मांगना युवक को महंगा पड़ा गया। इस बात से नाराज ससुर, पत्नी, सास, साले ने राड, लाठी व चाकू (sticks and knives) से युवक पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना युवक के 11 वर्षीय बेटे के सामने हुई।
मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के जयरामनगर के ग्राम खैरा (Village Khaira) निवासी संतोष साहू (Santosh Sahu) की शादी 12 साल पहले ग्राम वेदपरसदा निवासी श्याम लाल साहू की बेटी राजेश्वरी से हुई थी। शादी के बाद संतोष अपने ससुराल में ही बस गया। संतोष ने पिछले दिनों अपनी पैतृक संपत्ति को बेचा था। इस दौरान श्याम लाल साहू ने रूपये की जरूरत पड़ने पर दामाद संतोष से आठ लाख 43 हजार रूपये उधर लिए। शनिवार को दोपहर 12 बजे संतोष ने अपने ससुर से उधार में ली रकम वापस मांगी। उस समय घर में सास, साला, और उसकी पत्नी भी थे। इसी बात को लेकर सभी संतोष से विवाद करने लगे।
विवाद बढ़ने पर संतोष पर ससुर, साले, सास और पत्नी ने हमला कर दिया। वे राड व लाठी से ताबड़तोड़ वार करते रहे। इससे संतोष जमीन पर गिर गया। इस बीच आरोपितों ने चाकू से संतोष के पेट और सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी संतोष के 11 वर्षीय बेटे से पूछताछ की। उसने पूरी घटना पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस ने सास, ससुर, साले व पत्नी को हिरारासत में ले लिया है। हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया है। इसके साथ ही परिजनों ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अपनी मांगो को लेकर मस्तूरी जांजगीर मेन रोड पर शव को बीच सड़क मे रख चक्काजाम कर दिया।