200 crore Dose of Covid-19 vaccination: भारत ने कोरोना वैक्सीन के मामलों में एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने 200 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा पार कर लिया है. कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ मैच में भारत ने शानदार दोहरा शतक बनाया है. शुरुआत से ही केंद्र सरकार वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. इसी का नतीजा है कि भारत ने ये बड़ी कामयाबी हासिल की है.
देश में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान जारी
भारत में अभी भी वैक्सीनेशन अभियान जारी है. आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार ने 18 से 59 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए बूस्टर डोज फ्री में लगाने का ऐलान किया है. बीते 15 जुलाई से ये अभियान शुरू हुआ है. 75 दिन के एक विशेष अभियान के तहत ऐसा किया जा रहा है. वहीं देश में 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है.