बिजली विभाग की तानाशाही गरीब आदिवासी महिला के घर की बिना कारण काटी बिजली…
अंधेरा होने से पहले कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो पीडिता के साथ बिजली आफिस के सामने करूगां चक्काजाम :- वाधवानी.
युकां हर जरूरतमंद की लडाई लड़ती हैं.
लगातार चार दिनों से आवेदन ले कर भटक रही महिला.
छत्तीसगढ़ / भानुप्रतापपुर / कांकेर :- ग्राम मुल्ला पंचायत के अंतर्गत नगर भानुप्रतापपुर से लगे हुए मुल्ला के वार्ड शंकर नगर में एक गरीब आदिवासी महिला सतरुपा नेताम जो की रोजी मजदूरी करके आठ सालो से शंकर नगर में मकान बना कर निवास कर रही हैं
पिछले ही साल उसने कुछ पैसे जमा करके अपने घर में बिजली का कनेक्शन लिया था और प्रतिमाह उसके द्वारा बिजली बिल का भुगतान कीया जा रहा हैं
उसके बावजूद बारिश के समय एक अकेली रहने वाली महिला के घर की बिजली तानाशाही पूर्वक बिजली विभाग द्वारा काट दीया गया ।
महिला अपने साथ हुए परेशानी को लेकर विभाग के समस्त अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों के पास गुहार लगाई पर सभी ने गोलमोल जवाब देकर महिला को दुत्कार दिया अंत: में
महिला जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष,पार्षद पंकज राज वाधवानी के पास पहुंची युकां के पुर्व अध्यक्ष ने सारे मामले की गंभीरता को समझते हुए बिजली विभाग तथा मुल्ला पटवारी व तहसीलदार से बात की परंतु महिला के घर में अभी तीन दिनों से बिजली का कनेक्शन नहीं जोडा़ गया
अधिकारियों के इस रवैया से नाराज होकर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद पंकज राज वाधवानी ने सीधे सीधे बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है
कि तानाशाही पूर्वक व दुसरों के इशारों पर कार्यवाही करना छोड़े व अंधेरा होने से पहले पीड़ित महिला के घर की बिजली जोड़े अन्यथा शाम को ही पीड़ित महिला व अपनें कार्यकर्ताओं के साथ बिजली ऑफिस के सामने चक्का जाम करूंगा जिसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा
पार्षद वाधवानी ने कहा की ऐसे ही अधिकारी सरकार का नाम खराब करने में लगें हुए हैं अज्ञानता में महिला के घर का कनेक्शन काट दिया हैं जो की सरासर अन्याय है
शासन यहा दिन रात आम जन के हित में कार्य कर रही हैं बिजली पानी मकान को हर घर पहुंचाने का काम कर रही हैं और यहा अधिकारी ठीक विपरीत दिशा में कार्य कर रहे हैं युकां हमेशा से हर जरूरतमंदो की मदद लड़ाई लड़ते आई हैं ।