बालोद।नीट परीक्षा( Neet exam) दिला कर वापस लौट रहे पिता और पुत्र बालोद जिले के साकरा और बरही के बीच बने सिमरिया नाला के उफर चल रहे पानी के तेज बहाव में स्कूटी( सहित बह गया। घटना के बाद पिता जैसे तैसे स्वयं पानी के तेज बहाव से तो बाहर निकल गया लेकिन पुत्र स्कूटी के साथ बह गया।पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र बरही नाला का है।
Read more : CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पैर पसारते दिखा रहे कोरोना के आँकड़े, प्रतिदिन बढ़ रहे मरीज़
जानकारी के मुताबिक पिता और पुत्र कांकेर जिले के चिनोरी गांव निवासी बतलाए जा रहे जो कल दुर्ग से नीट ( Neet)की पेपर दिला अपने गांव वापस लौट रहे थे इस दौरान नाले परके समय हादसे ( accident)का शिकार हो गए।
आज सुबह से छात्र को ढूंढने दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा
पिता बाहर निकलने के बाद अपने बेटे को तलाशने का काफी प्रयास किया और ग्रामीणों की मदद ली लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।घटना बीती देर रात की है।जिसकी सूचना पुलिस( police) को देने के बाद पुलिस की टीम भी रात्रि में मौके पर पहुंच ढूंढने का प्रयास किया।लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली और आज सुबह से छात्र को ढूंढने दोबारा रेस्क्यू( rescue) अभियान चलाया जा रहा है।