बालोद। बीते दो दिन से हो रही भारी वर्षा से क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। इसी तरह बरही-सांकरा (क) के बीच बहने वाले नाले में रविवार की रात नौ बजे पिता-पुत्र स्कूटी सहित बह गए। पिता ने तैर कर अपनी जान बचाई, लेकिन पुत्र पानी के तेज बहाव में बह गया।
सोमवार की सुबह पुलिस व एनडीआरएफ की टीम युवक को खोजने में लगी हुई थी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद युवक की लाश झाड़ी में बीच फंसी हुई मिली। वहीं, स्कूटी भी मिल गई। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे की बीच की है। नीट की परीक्षा देकर दुर्ग से स्कूटी क्रमांक सीजी 19बीएच 7370 से गृह ग्राम चिनौरी, तहसील चारामा के18 वर्षीय युवक नितेश कुमार अपने पिता के साथ स्कूटी से नाला पर कर रहें थे।
इसी दौरान स्कूटी नाले के बीच में बंद हो गई। नाका का भहाव तेज होने की वजह से दोनों नाले में बह गए। चलते स्कूटी कुछ देर बहने के बाद पिता किसी तरह तैर कर बाहर आ गया। लेकिन बेटा नितेश बह गया। उसका कुछ पता नहीं चल सका। दूसरे दिन यानी सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने तलाशना शुरू की और लगभग 12 बजे युवक के शव व स्कूटी को बरामद किया गया।