भारत( India) के दिग्गज शूटर मैराज अहमद खान ने सोमवार को चांगवोन में इतिहास( history) रच दिया। उन्होंने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में मेन्स स्कीट इवेंट( envent) में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
REad more : Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद शूटर्स ने मनाया था जश्न, गाड़ी में लहराए हथियार, वीडियो हुआ वायरल
21 वर्षीय तोमर ने 2018 युवा ओलंपिक चैम्पियन ( champion)हंगरी के जलान पेकलर को 16-12 से पछाड़कर पोडियम में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. मौजूदा जूनियर विश्व चैम्पियन तोमर क्वालीफिकेशन दौर में भी 593 अंक के स्कोर से टॉप( top) पर रहे थे।उल्लेखनीय है कि एश्वर्य तोमर का यह निशानेबाजी विश्व कप( world cup) में दूसरा स्वर्ण पदक है।
अब तक पदकों की संख्या 9 हो गई है, जिसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल( medal) शामिल
मध्य प्रदेश के निशानेबाज के इस गोल्ड मेडल के चलते आईएसएसएफ में भारत के कुल पदकों की संख्या 9 हो गई है, जिसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. वहीं हंगरी के अनुभवी इस्तवान ने कांस्य पदक जीता।रैंकिंग(rankings) पहली दो नीलिंग एवं प्रोन पॉजिशंस स्पर्धा में ‘परफेक्ट’ स्कोर बनाया।