नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन ने पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उसे पूरा कराने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से गरियाबंद सर्किट हाउस में मिले , जिन्हें मांग पत्र सौंपते हुए कई कार्यों के लिए स्वीकृति दिलाने मांग की
गरियाबंद। नगरपालिका के अध्यक्ष गफ्फुमेमन उपाध्यक्ष सुरेन्द सोनटेके पार्षद रितिक सिन्हा सांसद प्रतिनिधि टिंकू ठाकुर और पलेशमेंट इंजीनियर अश्वनी वर्मा ने गरियाबंद जिले के दौरे में आए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को नगरपालिका और नगर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपे साथ ही विकास कार्यों के लिए राशि की मांग किये।वही ज्ञापन में उन्होंने मांग करते हुए बताए कि नगर में संचालित नगरपालिका कार्यालय भवन वर्ष 2008 में नगरपंचायत के सेटअप के तहत निर्माण किया गया था ,लेकिन वर्तमान में जिला मुख्यालय अंतर्गत नगरपालिका का अस्तित्व में आने से कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण कार्यालयीन कार्य हेतु कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह और कक्ष नही होने के कारण कार्यालयीन कार्य करने में कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते शासन से सम्बंधित पत्राचार निर्धारण समयावधि में नही हो पाता जिससे उच्च कार्यालयों द्वारा नाराजगी ब्यक्त किया जाता है।इस समस्या को लेकर नवीन नगरपालिका भवन की स्वीकृति की मांग किया गया ।
वही नगर में वार्ड नम्बर एक से पंद्रह तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत पोल का विस्तार नही हुआ है ,कई जगहों में स्ट्रीट लाइट हेतु तार नही होने से उस क्षेत्र में अंधेरा ब्याप्त रहता है ।जिससे असामाजिक तत्त्वों का बढ़ावा और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।इन समस्याओं के निराकरण के लिए 50 लाख की मांग किया गया।इसके साथ ही काऊ केचर क्रय करने हेतु राशि की मांग करते हुए बताए कि नगरपालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो एवं मुख्य मार्गो में घुमंतू पशुओं का जमावड़ा होने से राहगीरों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।ऐसी स्थिति में काऊ केचर के माध्यम से नगर के समीप स्थित गौशाला में स्थानांतरित करने 6 लाख 50 रुपये की मांग पत्र सौपे।
इसके अलावा सफाई ब्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियो की पलेशमेंट नियुक्ति की स्वीकृति ,पानी फिल्टर प्लांट में अर्हता निर्माण ,सड़को में धूल सफाई के लिए रोड स्विपिंग मशीन ,विद्युत मरम्मत हेतु स्काई लिप्ट के नगरपालिका कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ नगर विकास के लिए अन्य मांग पत्र सौपे।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित- नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके,सभापति आसिफ़ मेमन पार्षद रितिक सिन्हा सांसद प्रतिनिधि टिंकू ठाकुर और इंजीनियर अश्वनी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे