जल्द ही Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) की Meteor 350 मोटरसाइकिल( motorcycle) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह इस महीने से आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़ने वाला है, क्योंकि एनफील्ड (Enfield) कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी का एलान किया है।
Read more : TECHNOLOGY: एक मोबाइल पर चलाना चाहते हैं दो WhatsApp अकाउंट, अपनाएं ये सिंपल ट्रिक
Fireball के रेड/येलो/ब्लू/मैट ग्रीन वैरिएंट अब 2,05,844 रुपये में उपलब्ध है। यह पहले 2,01,253 रुपये में आती थी, यानी अब 3591 रुपये महंगी हो गई है। स्टेलर ब्लू/रेड/ब्लैक वैरिएंट( variant) में 4591 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और इसकी नई कीमत 2,11,924 रुपये है।
बात फीचर्स की ( features)
Royal Enfield Meteor 350 को 2020 में पेश किया गया था और यह कंपनी ( company)के नए “J” आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें नीची सीट, हाई हैंडलबार और आगे की ओर लगे फुटपेग हैं जो बैठने की स्थिति और राइडिंग को काफी आरामदायक बनाते हैं। बाइक में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें किमी/घंटा और मील प्रति घंटे के निशान के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर और 8 एलईडी के साथ एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।
बात अगर कीमत की ( price)
Royal Enfield Meteor 350 की कीमत बढ़ने के बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 2,05,844 रुपये है।