गरियाबंद पुलिस की कार्यवाही ,50 हजार रुपये के गांजा के साथ वन विभाग नाका के पास एक आरोपी पकड़ाया
गरियाबंद।जिले में अवैध गांजा शराब जुआ और अन्य अपराधों के रोकथाम के लिए गरियाबन्द पुलिस अधिक्षक जेआर ठाकुरके निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर और एसडीओपी पुलिस पुष्पेंद्र नायक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है , जिसमे पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही भी किया जा रहा है ।उसी कार्यवाही के तहत बुधवार के दोपहर में ओडिसा निवासी आरोपी को 50 हजार रुपये के गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना के विषय मे सिटीकोतवाली मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद सिटीकोटवाली प्रभारी गौतम चन्द्र गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक ब्यक्ति ओडिसा से मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 03 ए 1912 स्पलेंडर डीलक्स में अवैध रूप से गांजा ला रहा है । इस सूचना के आधार पे पुलिस टीम द्वारा गरियाबंद वन विभाग के पुराना नाका के पास सूचना के आधार पे उक्त क्रमांक के मोटरसाइकिल को रोककर जांच किया गया जहां उसके मोटरसाइकिल के सीट के निचे में पांच किलो ग्राम गांजा को रखा हुआ था , वही उस मादक पदार्थ का उसके पास कोई वैध कागजात न होने के चलते 38 वर्षीय आरोपी सुखदेव तांडी ,पिता बीसेलाल, निवासी चौटियां , थाना बांगो मुंड़ा ,ओड़िया,को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट 20 ख की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।इस कार्यवाही में राजेश मिश्रा ,डिगेश साहू ,कुबेर बंजारे, मनीष वर्मा ,मुरारी यादव शिवलाल तिर्की , योगेश ठाकुर , मनीष चेलकर शामिल थे।