एक बालक का शव पुलिस को नदी से मिला, पुलिस जांच में जुटी
JAGDALPUR :- धरमपुरा से भी एक बालक है लापता, शव को परिजनों ने किया इंकार, कहा नही है हमारा बेटा
कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा में रहने वाला एक 16 वर्षीय बालक विगत 16 तारीख से लापता है, वही पुलिस गुम बालक की एक ओर जहां तलाश कर रही है,
वही पुलिस को कुड़कानार पुल से करीब 25 किमी दूर पानी में एक बालक का ही शव बरामद किया गया है, फिलहाल ये शव किसका है, पुलिस जांच में जुटी हुई है, वही परिजन भी शव को अपने बेटे का शव मानने से इंकार कर रहे हैं,
मामले के बारें जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि धरमपुरा नंबर 2 में नवोदय विद्यालय के पास रहने वाला सुजल रामपुरे 16 वर्ष जो कक्षा 10 वी का छात्र था, 16 जुलाई की रात 8 बजे के लगभग घर से चला गया, जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा लगातार किया जा रहा था, 17 जुलाई की सुबह कुड़कानार पुल के ऊपर एक मोटरसाइकिल देखा गया,
जिसके बाद परिजनों ने बाइक की शिनाख्त कर ली, परिजनों व पुलिस को शक था कि सुजल पानी में कूदने की आंशका जताया जा रहा था ,
जिसके बाद से पुलिस लगातार बालक की पतासाजी कर रही थी, लेकिन बुधवार की सुबह कुड़कानार पुल से 25 किमी दूर घोटिया क्षेत्र के नदी में एक शव को देखा गया,
जिसकी सूचना मिलने पर नागरसेना की बाढ़ बचाव दल ने पानी में जाकर शव को बाहर निकाला गया, वही शव के शरीर में एक भी कपड़ा नही था, वही शव पूरी तरह से फूल चुका था, शव भी पहचान में नही आ रहा था,
वही सुजल से परिजनों ने शव को अपने बेटे होने से इनकार कर दिया है, वही पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शव किसका है, फिलहाल शव को बाहर निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है,