कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक कपल का चलती मेट्रो (Metro) में झगड़ने का वीडियो खूब चर्चा में रहा था। अब ताजा मामला हैदराबाद का है जहां एक महिला इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) के लिए ‘हैदराबाद मेट्रो’ (Hyderabad Metro) में डांस कर रही थी। जब यह क्लिप इंटरनेट पर छाया (Viral) तो बहुत से लोगों ने महिला की आलोचना की, और हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (HMRL) से एक्शन लेने को कहा। इसके बाद कथित तौर पर संबंधित महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। बता दे, यह क्लिप 12 सेकंड का है जिसमें मेट्रो में बैठे यात्रियों के बीच लड़की को डांस करते देखा जा सकता है। वहीं दूसरे वीडियो में महिला प्लेटफॉर्म पर नाचती दिख रही है।
कहीं भी Reels बनाने का ट्रेंड ठीक नहीं
यह वीडियो ट्विटर हैंडल @HiHyderabad द्वारा 20 जुलाई को शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैदराबाद मेट्रो में डांस…। यह कब हुआ? इस क्लिप को न्यूज लिखे जाने तक 36 हजार से अधिक व्यूज और पांच सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि यह ट्रेंड सही नहीं है, तो कुछ ने कहा कि इससे आम पैसेंजर्स को असुविधा हो सकती है।