भारतीय टीम ( team india) वेस्टइंडीज में है। वहां तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
रोहित शर्मा ( rohit sharma)की अनुपस्थिति में शुभमन गिल बतौर ओपनर कप्तान शिखर धवन के साथ क्रीज पर उतरे हैं। धवन और रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज( web series) में ओपनिंग की थी। नियमित कप्तान रोहित को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में चुना गया है।
यहाँ देखे भारत ( india) और वेस्टइंडीज के टीम( ok)
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, कायेल मेयर्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।
धवन ( dhavan)17 गेंद पर 16 और गिल 13 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद
भारतीय ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों शुरुआती पांच ओवर में 38 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया को एक भी झटका नहीं लगा। गिल ने पहले आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उनके बाद धवन ने भी अपने हाथ खोले। धवन 17 गेंद पर 16 और गिल 13 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद हैं।