मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा एक दिवसीय बालोद जिले के दौरे पर रहे हैं । जहां उन्होंने सरकार के महत्वकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना की समीक्षा कर विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। सलाहकार सबसे पहले ग्राम पैरी के गौठान का निरीक्षण किया। जिसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ले गुरुर विकासखंड के गौठान व नरवा का निरीक्षण किया । उन्होंने नाला बंधान एवं जल संरक्षण को आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए, अधिकारियों को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ करने को कहा । शर्मा ने राज्य शासन द्वारा संचालित गोधन न्याय योजना को आमजनता के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इस योजना के महत्व को देखते हुए। देश के विभिन्न राज्यों ने इस योजना को अपने राज्य में लागू करने का फैसला किया है।