बिलासपुर| रोटरी क्लब की नई कार्यकारणी का गठन किया गया।हाईकोर्ट की असिस्टेंट एडवोकेट जनरल हमीदा सिद्दीकी को रोटरी का अध्यक्ष चुना गया है।
नई कार्यकारणी के गठन और पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई के मुख्य आतित्थ्य में आयोजित इस समारोह में अस्सिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन पायल लाठ विशेष रूप से उपस्थित रही। समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने समारोह को सम्बोधित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे है कार्यों की प्रसंशा की, उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब सेवा के कार्य मे हमेशा अग्रणी रहा है, इसके अलावा 2021-22 की सचिव रोटेरियन हमीदा सिद्दीकी ने गत वर्ष रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर द्वारा किये गए कार्यों का पूरा विवरण सभा में प्रस्तुत करते हुए बताया कि क्लब ने
सामने प्रस्तुत किया. कि LN 4 कृत्रिम हाथ का प्रोजेक्ट जिसमे लगभग 180 दिव्यांगों को अमेरिका से लाये गए कृत्रिम हाथ का प्रत्यारोपण अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् एवं अग्रवाल सभा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।इस वर्ष रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने 6 नए सदस्य इंडक्ट किये गए जनमे किरण सिंह, क्षमा सिंह, सुधा शर्मा ,अनिकेत श्रीवास्तव ,डॉ अजय पांडा, डॉ करण शामिल है।
रोटरी मेंबर एसपी चतुर्वेदी, आर एस शर्मा, दीपक खंडेलवाल, अमित चक्रवर्ती, रमेश जोबनपुत्र, सचिव आशीष अग्रवाल, रंजीत पाली, सुरेंद्र गुंबर ,डॉक्टर जेम्स, डॉक्टर नंदा, रोहित शिवहरे और सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा मौजूद थे