JAGDALPUR :- बस्तर के जगदलपुर शहर में बारिश आफत बनकर आई है पिछले 12 घंटे से हो रही बारिश के चलते शहर तरबतर हो चुका है.
लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर आया है.शहर के धरमपूरा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कई घरों का तो बुरा हाल है,डाइनिंग रूम,बैडरूम यहां तक की किचन में सड़क का पानी घुस आया है
इसे लेकर रहवासी काफी परेशान है.नगर निगम बारिश से पूर्व नालियों की नहीं करने का ही नतीजा है कि नगर वासियों पर यह आफत आई है
हालांकि घरों में पानी घुसने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम आयुक्त दिनेश नाथ स्वयं मौके पर पहुंच और स्थिति का जायजा लिया.
ईधर छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है.
शनिवार सुबह से ही बस्तर में रिमझिम और उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई है.यहां रहने वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री सहित निगम महौपौर,पार्षद,यहां तक कि कलक्टर तक को शिकायत की गई
मगर आजतक समस्या का हल नही निकला,हर वर्ष यही हाल होता है.राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक बीते 1 जून से अब तक राज्य में 460 मिमी औसत बारिश हो चुकी है.