दुर्ग जिले में 12 घंटे से लगातार बारिश से कारण जहाँ शहरी जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। तो वही ग्रामीण इलाकों में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला है। दुर्ग जिले के ग्राम दांडेसरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। इस घटना के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच को शुरू कर दिया हैं।
जेवरा सिरसा चौकी पुलिस के प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया की ग्राम दांडेसरा का निवासी कृषक राजेंद्र देशमुख आज अपने खेत मे धान रोपाई का काम कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आने से 51 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों की सूचना पाकर चौकी से टीम पहुँची और मर्ग पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भिजवाया गया हैं। आसमानी बारिश ने जहां दुर्ग भिलाई के जनजीवन को प्रभावित किया हैं। तो वही ग्रामीण क्षेत्र में आकाशीय बिजली के गिरने से एक किसान को अपनी जान से हाथ गवानी पड़ी हैं। फिल्हाल जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने मामले मे अपनी अग्रिम कार्यवाही कर रही हैं।