बिलासपुर नगरी के बीच से बहने वाली अरपा नदी इन दिनों पानी से लबालब भरी हुई नजर आ रही है, लेकिन इसका यह नजारा साल भर ऐसा नहीं रहता, बिलासपुर की जीवनदायिनी नदी अरपा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, ऊपरी इलाकों में लगातार बरसते बादल और शहर में लगी मानसून की झड़ी से अरपा नदी में पानी लबालब भरा हुआ है, जिससे शहरवासी इसका नजारा देखने मौके पर पहुंच रहे हैं.. साल भर पानी को तरसती अरपा बरसात के दिनों में जल से सराबोर रहती है.. लेकिन साल के बाकी दिनों में यहां केवल रेत और गड्ढे देखने को मिलते हैं मानसून की तरह पूरे साल शहर के बीच अरपा पानी से भरी रहे इसके लिए शासन ने शहर के दोनों छोर में बैराज बनाने का निर्णय लिया है.. पचरीघाट बैराज और शिव घाट में बैराज का आधे से अधिक पूरा हो चुका है और अगले साल जनवरी में इसे पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके बाद अरपा में साल भर इसी तरह का पानी शहर वासियों को देखने मिलेगा.. इसके साथ-साथ शहर का जलस्तर भी बढ़ेगा और पेयजल की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी..