रायपुर। CG Monsoon Season 2022 छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून का आज चौथे दिन प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला जोर शोर से गूंजा। विपक्ष ने इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक समेत अन्य विधायकों ने प्रदेश में हुई बड़ी अपराधिक मामलों की जानकारी देते हुए सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराने की मांग की। आसंदी पर बैठे सभापति धनेंद्र साहू ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया, जिससे नाराज भाजपा विधायक खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, लगातार हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
शून्यकाल में आज विधनसभा सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, सौरभ सिंह, रंजना दीपेंद्र साहू, नानकीराम कंवर समेत अन्य विधायकों ने अकलतरा दुष्कर्म कांड, राजधानी में कल हुए हत्याकांड , डोंगरगढ़ में नाबालिग की हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य मामले उठाते हुए इसके लिए गृह विभाग की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया। विपक्ष ने प्रदेश में माफिया राज, गुंडाराज चलने और पड़ोसी राज्य के अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। भाजपा विधायको ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कराने की मांग की, परंतु आसंदी पर बैठे सभापति ने विपक्ष की मांग को अनसुना करके इनका स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया। इससे नाराज भाजपा विधायक खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही बाधित होते देखकर सभापति धनेंद्र साहू ने पांच मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा कर दी।