Technology News : सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL)ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान (entry level broadband plan)को कई इलाकों में बंद कर दिया है। इस प्लान की कीमत 329 रुपये थी और यह सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान्स में से एक था। बता दें की अब यह प्लान सिर्फ 6 सर्किल्स में रह गया है। बाकी जगहों से इसे हटा दिया गया।
ये सर्किल- कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षद्वीप यूटी हैं। गौरतलब है कि यहां के ज्यादातर सर्किल दक्षिण भारत में हैं। आइए देखें कि 329 रुपये का प्लान क्या ऑफर करता है और अगर यूजर्स अब इस प्लान को नहीं खरीद सकते हैं तो उनके लिए अगला ऑप्शन क्या होगा।
BSNL का 329 रुपये का प्लान
329 रुपये का बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान 20Mbps की इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। प्लान में आपको कुल 1000GB डेटा दिया जाता है। इस लिमिट के बाद डेटा स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। यूजर्स को पहले महीने के बिल पर 500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।
अब इन प्लान्स का सहारा
अगर आपके इलाके में भी 329 रुपये का प्लान बंद हो गया है तो आप 399 रुपये या 449 रुपये का प्लान चुन सकते हैं। 399 रुपये में 30Mbps की स्पीड के साथ 1000GB डेटा दिया जाता है। जबकि 449 रुपये में 30Mbps की स्पीड के साथ 3300GB डेटा मिलता है। दोनों ही प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और पहले महीने 500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं।