देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में द्रौपदी मुर्मू के जीत को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भी जिला जनजाति गौरव समाज में जश्न का माहौल देखने को मिला. जिला जनजाति गौरव समाज के प्रमुखों एवं समाज के लोगो ने राजनांदगांव में जश्न मना कर विजय जुलूस करने के साथ-साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.
इस दौरान गोड़ समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एम डी ठाकुर ने कहा के यह पहली बार है कि देश के सर्वोच्च पद के लिए आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए चुनी गई है. इसको लेकर आदिवासी समाज में काफी खुशी है उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी आदिवासियों का सम्मान बढ़ा है.
आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु देव ठाकुर ने कहा की मुर्मू जी के राष्ट्रपति बनने पर आने वाले समय में आदिवासी समाज को और देश को एक नई दिशा मिलेगी आने वाले समय में आदिवासी समाज के लोग शिक्षा के प्रति सजग और जागरूक होंगे। जिससे राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समाज की भूमिका सबको देखने को मिलेगी।