बिलासपुर में आजाद मंच के नेता विक्रांत तिवारी की चलती चार पहिया वाहन पर हमले की खबर फैल गई है लेकिन इसे पुलिस अधिकारियों ने सिरे से खारिज किया है.. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब एक बजे के आस पास विक्रांत किसी काम से सकरी जा रहे थे, इसी दौरान जैन इन्टरनेशनल स्कूल के चन्द कदम आगे सकरी थाना क्षेत्र में यकायक ऐसा महसूस हुआ कि किसी ने गोली चलाया है.. भयंकर आवाज आने से वह काफी भयभीत हो गए.. इसके बाद यकायक बोलेरो की स्किन टुकड़ों टुकड़ों में दिखाई देने लगा.. स्कीन के बीच में एक गोल छेद भी बन गया, विक्रांत ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.. मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए और जांच के बाद सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज ने बताया कि विक्रांत पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है बल्कि एक पत्थर किसी गाड़ी के पहिये से टकराकर छिटका है और पत्थर के टुकड़े के कांच में लगने की वजह से इस तरह की आशंका विक्रांत को हुई होगी..