छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । खाद्य एवं स्वास्थ्य सामग्री, गैस , डीजल, पेट्रोल पर बढ़ाये गये एक्साईज, कस्टम ड्यूटी एवं सेस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने की मांग की गई । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व पूरन लाल साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने खाद्य सामग्री शिक्षण सामग्री एवं स्वास्थ्य संबंधी पर 5% जीएसटी लगाया है जोकि देश की जनता के हित में नहीं है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कस्टम ड्यूटी शेष है तथा देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। स्वाभिमान मंच ने मोदी सरकार से इन सभी प्रारूपों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने की मांग की।