मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) या एमपी व्यापमं की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन सहित अन्य पदों पर 2257 वैकेंसी निकली है। इसमें 2198 वैकेंसी पर डायरेक्ट भर्ती होगी। जबकि 111 पदों पर भर्ती संविदा से होगी।
Read more : Govt Job : अग्निवीर एमआर 2022 के लिए 200 पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें आवेदन
महत्वपूर्ण तारीख( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख : 1 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 16 अगस्त 2022
अप्लीकेशन फीस( application fees)
जनरल-500 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग- 250 रुपये
ऐसे करें आवेदन( how to apply)
इस भर्ती के लिए आवेदन की वेबसाइट है- http://peb.mp.gov। नोटिस में कहा गया है कि कैंडिडेट्स का आधार रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा
इन पदों पर भर्ती ( post)
जबकि 111 पदों पर भर्ती संविदा से होगी। वहीं, 248 वैकेंसी बैकलॉग है। इस भर्ती के लिए एमपीपीईबी द्वारा एक ज्वॉइंट एग्जाम कराया जाएगा जिसका आयोजन 24 सितंबर को दो शिफ्ट- सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 02:30 बजे से शाम 05: 30 बजे तक किया जाएगा।