Lakhanpur News : लखनपुर क्षेत्र के कर्मचारी एवं अधिकारी छत्तीसगढ़ फेडरेशन (Chhattisgarh Federation)के आहान पर 2 सूत्री मांग को लेकर तहसील कार्यालय के प्रांगण में आज से पांच दिवसीय आंदोलन किया गया है। जिसमें उनके 2 सूत्री मांग को लेकर सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तहसील ऑफिस के सामने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन में बैठे कर्मचारी अधिकारी बैठे रहे। जिससे शासकीय काम से लेकर स्कूल एवं अन्य कार्यालय काफी प्रभावित हुआ जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस आंदोलन के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी फेडरेशन की प्रमुख मांग यह है कि शासकीय सेवकों (government servants)को देय निधि से 34% महंगाई भत्ता दिए जाने तथा दूसरा सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता दिया जावे। इस प्रकार से हड़ताल में सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे जिससे सभी विभाग व कार्यालय बंद नजर आया तथा सभी के कार्य आज के दिन अधूरे पड़े रहे, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों( officers and employees)का कहना है कि यह हड़ताल 25 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक रहेगी। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन(strike indefinite) होगी।
also read : Lakhanpur News : सावन के पावन पर्व पर कांवरिया 40 किलो मीटर पैदल चल कर पहुचेंगे शिवलिंग पर जल चढ़ाने