Realme) ने आज यानी 26 जुलाई, 2022 को अपना नया टैबलेट, Realme Pad X भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कम कीमत वाला ये 5G टैबलेट कई सारे दिलचस्प फीचर्स से लैस है और आपको काफी पसंद आ सकता है।
Read more : Technology News : तगड़ा झटका! सबसे ‘सस्ता’ ब्रॉडबैंड प्लान हो गया बंद, 329 रुपये थी कीमत
टैबलेट के साथ कंपनी ने एक स्मार्टवॉच, Realme Watch 3, नेकबैंड इयरफोन्स, Realme Buds Wireless 2S और इयरबड्स, Realme Buds Air 3 TWS लॉन्च किये हैं।
जबरदस्त स्पेसिफिकेशं ( specification)
तीन स्टोरेज वेरिएंट्स वाले Realme Pad X में आपको 10.95-इंच का WUXGA+ डिस्प्ले और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. ये टैबलेट 84.6 परितष्ट के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और डीसी डिमिंग फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर पर चलने वाला ये टैबलेट, ब्लू और ब्लैक- दो रंगों में खरीदा जा सकता है और इसमें आपको चार स्पीकर ग्रिल्स और एंड्रॉयड 12-बेस्ड रियलमई यूआई 3 ओएस मिलेगा।
सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत( price)
5G सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है और इसमें भी आपको 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगा. Realme Pad X के टॉप मॉडल में 5G सपोर्ट, 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज दिया जा रहा है; इसे 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।