रायपुर। CG NEWS राजधानी से लगे तिल्दा-नेवरा थाना (Tilda-Nevra Police Station) क्षेत्र में दहेज पताड़ना (dowry finding) से एक विवाहिता ने अपने घर में जहर का सेवन कर ली, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मृतका के ससुराल वालों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतिका इंद्रानी टंडन (Indrani Tandon) पति दीपक टंडन ग्राम चंगोरी निवासी ने अपने घर में जहर सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार दौरान मृत्यु हो गई थी । मृतिका के परिजनों ने पुलिस के कथन में ससुराल वालो द्वारा दहेज़ की मांग किये जाने की शिकायत की और बताया कि मृतिका के पति, सास, ननंद और देवर द्वारा मृतिका के साथ मारपीट कर उसे उसकी दोनों बहने की शादी में उसके पिता द्वारा जितना दहेज दिया गया है उतना दहेज हमको भी चाहिए, साथ ही तुम्हारे पिता के एक्सीडेंट का मुआवजा मिलने वाली राशि का भी आधा हिस्सा चाहिए। जिसके चलते लगातार दबाव बनाकर एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल भी फाइनेंस करवा लिए थे। प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की जांच पड़ताल कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों को जेल भेजा गया।