प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दूसरी बार बुलाए जाने का कड़ा विरोध राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया है और शहर के इमाम चौक में धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं केंद्र सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया। समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा मामले की जांच की जा रही है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, जिसका विरोध लगातार कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर रहे हैं। बीते दिनों सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने का भी कांग्रेसियों ने कड़ा विरोध किया था। वहीं आज भी ईडी के द्वारा सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिस का विरोध करते हुए राजनांदगांव शहर के इमाम चौक में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप भी केंद्र की सरकार पर लगाया है। धरना प्रदर्शन के दौरान राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी लगातार देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता के हित के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रहे हैं। जिससे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भयभीत है और इस तरह की कार्रवाई करा कर कांग्रेस को दबाने की कोशिश की जा रही है। वही महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सम्मन जारी कर पूछताछ करने सोनिया गांधी को बुलाया जा रहा है, जबकि सब कुछ पहले ही जांच में साफ हो चुका है और केस खत्म हो गया है। वहीं एक-एक हिसाब निर्वाचन आयोग को दिया जा चुका है। इसके बावजूद सत्य को दबाने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।