भारत ( india)और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ( india team)के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Read more : SPORTS NEWS : धोनी की बढ़ी मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट ने पैसे के लेन-देन में भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
बता दे अगर टीम इंडिया ( team indi a) मैच जीत जाती है तो वह 39 साल में पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। भारत ने 1983 में पहली बार वेस्टइंडीज में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी। तब से वहां दोनों टीमों के बीच 11वीं बार वनडे सीरीज( series) खेली जा रही है।
वनडे मैचों में 11 से 40 ओवरों के बीच भारतीय टीम 46 विकेट( wicket) गंवाए
साल 2022 के वनडे मैचों में 11 से 40 ओवरों के बीच भारतीय टीम 46 विकेट गंवाए हैं। यह ICC के किसी भी फुल मेंबर टीम के लिए विकेटों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। हालांकि, इस लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज़ का ही है। कैरेबियाई टीम ने इस साल 11 से 40 ओवरों के बीच में सबसे ज्यादा 90 विकेट खोए हैं।
दोनों टीमों ( both team)की प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीजः शाई होप, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शेमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।