महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोज राम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध
एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवम नाबालिक बालक/ बालिकाओं पर हो रहे अपराध के आपराधिक आरोपियों को पकड़ते हुए दस्तयाब करने हेतू मुहिम चलाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनाक 26/07/22 को प्रार्थी मोहम्मद जफरुल्ला पिता शेख मोहम्मद सादुल्ला उम्र 43 वर्ष साकिन लटिया रोड अकलतरा जांजगीर चांपा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की
इसका नाबालिक पुत्र घर के परिजनों के किसी बात से नाराज होकर घर से कही चला गया है की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 293/22 धारा 363 भा.द.वि.कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत बालक की पतासाजी की जा रही थीं इसी दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिये मुखबिर से सुचना मिला की अपहृत बालक बरगड़ में है
की सूचना पाते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ रवाना होकर बरगढ़ उड़ीसा रवाना हुए जहा एक अपहृत बालक मिला जिसका नाम पता पूछने पर झिलमिला सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद होना बताया
जिससे पूछताछ करने पर बताया कि परिवार के परिजनों की किसी बात से नाराज़ होकर सारंगढ़ गया सारंगढ़ से बस से बैठकर बरगढ़ जाना बताया
जिसे थाना सरायपाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर बरामद कर अपहृत बालक को थाना सरायपाली लाकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।