दिल्ली( delhi) में मंकीपॉक्स( monkeypox) का एक संदिग्ध मरीज मिला है, जिसे LNJP अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है। व्यक्ति के सैंपल( sample) को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेज दिया गया है।
Read more : Monkeypox : मंकीपॉक्स वायरस की जांच के लिए नई RT-PCR किट होगी तैयार, घंटे भर में मिल जाएगा रिजल्ट
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इससे पहले 34 वर्षीय जो शख्स मंकीपॉक्स ( monkeypox)को लेकर भर्ती हुआ था, उसने विदेश यात्रा नहीं की थी लेकिन घरेलू यात्रा जरूर की थी। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं, तेलंगाना ( telangana)में मिले संदिग्ध मरीज ने हाल में कुवैत की यात्रा की थी। 20 जुलाई को उसने बुखार की शिकायत की थी और उसके शरीर पर चकत्ते पड़ गए थे। इसके बाद उसे कामारेड्डी जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।