रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) ने देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ’केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल’ (सीआरपीएफ) के 27 जुलाई को स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीआरपीएफ ( CRPF)के जाबांजों के साहस, पराक्रम और बलिदान को सलाम करते हुए बघेल ने कहा है कि उनकी सेवा और निष्ठा के हम सब भारतवासी ऋणी हैं।
Read more : Independence day 2022 : स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बाजार, जानें पूरी जानकारी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया था. सरदार पटेल ने 1950 में 19 मार्च के दिन ही सीआरपीएफ( CRPF) को झंडा यानी ‘प्रेजीडेंट कलर्स’ प्रदान किया था। उसके बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू होने पर इसे ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ का दर्जा प्रदान किया गया।