बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने देर रात लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.. पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग है इसके अलावा 18 वर्षीय राज यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. दरअसल प्रार्थी निखिल कुमार कैवर्त्य निवासी पोड़ी थाना रतनपुर जिला बिलासुपर द्वारा कारगिल शहीद दिवस हेतु इंसिट्यूट रेलवे ग्राउंड में वाल का काम करके घर वापस जा रहा था कि मुक्तिधाम चौक के पास 2-3 अज्ञात लड़के आए और गाड़ी रुकवाकर पिस्तलनुमा हथियार दिखाकर प्रार्थी के जेब से vivo कंपनी का मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे.. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अप क्रमांक 854/22 धारा 394 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये इसकी सूचना जिले के उपनहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू को दी गई.. जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए.. थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर पता तलाश में जुट गई जो पता तलाश दौरान पीड़ित पक्ष एवं उनके परिजनों ने संदेहियों के जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास होना बताया, जिनके सहयोग से आरोपियों जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास हैं, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी राज यादव पिता मिलऊ राम यादव उम्र 18 साल साकिन खान बाड़ा के पीछे सरकंडा द्वारा अपने दो नाबालिग साथियो के साथ जुर्म करना स्वीकार किया जो आरोपी के कब्जे से लूटे गये vivo कंपनी का मोबाइल 1 नग को बरामद किया गया है। आरोपी / विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार किया गया है..