गरियाबंद सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन परिसर में आज नगर पालिक के द्वारा हरेली तिहार छत्तीसगढ़ी परम्परा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय हरेली तिहार के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने किया वही मुख्यअतिथि नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय हरेली तिहार में कृषि औजार नागरए कुदारीए गैतीए रापाए साबरए भौसलाए टंगली आदि की विधि.विधान से पूजा कर हरेली तिहार का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस बार हरेली तिहार के उत्साह और उमंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा से सराबोर रहा। हरेली तिहार के अवसर पर खेल.कूद के अंतर्गत गेड़ी दौडए ररस्सा कस्सी मटका फोड़ खो.खोए भँवरा कबड्डीए फुगडीए बिल्लस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जब बच्चों ने ज़िद किया पालिका अध्यक्ष को आँख में पट्टी बांध मटका फोड़ने की
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग़फ़्फ़ु मेमन को जब बच्चों ने कहा आप भी हमारे खेल मटका फोड़ का हिस्सा बनिए बच्चों के ज़िद के सामने पालिका अध्यक्ष ने हामी भरी और और आँखो में पट्टी बांध मटका फोड़ने चले गए हालाँकि वे मटकी फोड़ने में नाकामयाब रहे पर नन्हे मुन्ने बच्चों का दिल जीत लिया बच्चों ने अपने पालिका अध्यक्ष के साथ सेल्फ़ी भी ली
हमारी लोक संस्कृति और आस्था का प्रतीक पर्व है हरेली : ग़फ़्फ़ु मेमन
नपा अध्यक्ष ने कहा कहा कि हरेली का पर्व हमारी लोकसंस्कृति और आस्था का प्रतीक पर्व है जिसमें हम प्रकृति, गौधन और कृषि औजारों की परंपरागत पूजा अर्चना कर उनके प्रति आस्था और कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हैं। इस पर्व पर हमारे गांव के युवाओं द्वारा लोगों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने विविध खेलों का आयोजन कर रहे हैं यह एक अच्छा संकेत भी है। लोगों को ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र सोनटेके ने कहा कि हमारी लोक परंपरा प्राचीन काल से ही बहुत समृद्ध रही है,हमारे प्रदेश के प्रथम त्यौहार हरेली पर इस प्रकार मनोरंजक आयोजन होना बहुत खुशी की बात है। ऐसे आयोजनों से हमारे बीच एकता और समरसता का संचार होता है।
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित – नपा अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके सांसद प्रतिनिधि टिंकु ठाकुर पार्षद रितिक सिन्हा पार्षद पदमा बाई यादव पार्षद नीतू देवदास पार्षद बीमला साहू पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव नगर पालिका इंजी.अश्वनी वर्मा, भूपेन्द्र कश्यप आकाश तिवारी एवं अन्य अधिकरी कर्मचारी उपस्थित रहे