कोरबा। मंगलवार को अंजनी कुंज श्रीवास सामुदायिक भवन में सावन उत्सव कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास की अध्यक्षता में रखा गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री मोना सेन पूर्व अध्यक्ष केश कला बोर्ड अध्यक्ष सर्व सेन समाज महिला प्रकोष्ठ उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में पूरे कोरबा जिले से महिलाओं की उपस्थिति रही.
सावन उत्सव कार्यक्रम के इस अवसर पर बच्चों एवं महिलाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सावन झूला झूला गया और सावन क्विन का भी चयन सुश्री मोना सेन द्वारा किया गया । छत्तीसगढ़ वेशभूषा को ध्यान में रखते हुए मीनाक्षी श्रीवास सावन क्विन चुनी गईं जो कि महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती, बजरंगबली एवं सेन जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ हुआ। छत्तीसगढ़ प्रांत सेन समाज की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री मोना सेन ने महिलाओं को संबोधित करते हुए
कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाने और महिलाओं को आगे आकर समाज हित के काम करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि बेटी है तो कल है।
मीनाक्षी श्रीवास द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल ,स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला के साथ पुरुषों की भी उपस्थिति बहुत ज्यादा थी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विजय कुमार श्रीवास,श्वेता ठाकुर ,दुलारी श्रीवास, सरला सेन के साथ नाई सामाजिक कल्याण समिति महिला प्रकोष्ठ की किरण श्रीवास, कोषाध्यक्ष कौशल्या श्रीवास, शारदा श्रीवास ,यशोदा श्रीवास, सुषमा श्रीवास, सचिव ममता श्रीवास, चुन्नी श्रीवास, शकुन श्रीवास, चमेली श्रीवास, श्रीवास नाइई सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास, दुकालू श्रीवास, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, आर.एन श्रीवास, कैलाश श्रीवास, सत्यवान श्रीवास, कन्हैया लाल श्रीवास, महासचिव शत्रुघन श्रीवास, व्यवसाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास, रिखी राम, आनंद श्रीवास, अशोक श्रीवास द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष सहयोग किया गया। कार्यक्रम का संचालन शत्रुहन श्रीवास द्वारा किया गया। अंत में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास ने आभार व्यक्त किया।