छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन Chhattisgarh Staff Officers Federation के निर्णय के अनुसार गुरूवार को शिक्षक- कर्मचारी धरना स्थल पर हरेली त्योहार मनाते हुये विधिवत पूजा-अर्चना कर गेड़ी चढ़कर प्रदर्शन किया। बता दें कि केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता देय तिथि से देने की मांग को लेकर कर्मचारी संघों की हड़ताल गुरूवार को चौथे दिन भी जारी रही।
धरने से एक ओर जहां शासकीय कार्यालयों में सन्नााटा पसरा है, वहीं प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर अपने-अपने विकास खंड व जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे है। यह हड़ताल छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर की जा रही है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांताध्यक अजय तिवारी ने बताया कि सरकार का रवैया कर्मचारियों के महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि 4.50 लाख शिक्षक व कर्मचारी, अधिकारी अपने लंबित महंगाई भत्ता के लिए हड़ताल पर है परन्तु कर्मचारियो की सुध न लेकर सरकार विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ा दिए हैं, इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।