जिले में धूमधाम से मनाया गया हरेली महोत्सव , जिला कलेक्टर ने गौठान में रोप पौधे के साथ जिले गौ मूत्र की खरीदी प्रारंभ , पहले दिन ही 35 लीटर गौ मूत्र की खरीदी । बेमेतरा जिला के साजा विधानसभा अंतर्गत ग्राम ओड़िया के गौठान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया । जितेंद्र शुक्ला ने पौधे रोपे साथ ही गोमूत्र खरीदी का शुभारंभ किया जिसमें प्रथम दिन ही कलेक्टर के द्वारा 35 लीटर गोमूत्र की खरीदी की गई ।
साथ ही हरेली पर्व को लेकर और थानों में विभिन्न तरह के आयोजन किए गए जिसमें लोकरंग की प्रस्तुति के साथ-साथ गेड़ी दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने गेड़ी का आनंद लिया। । सरकार ने 2 साल पहले हरेली के ही दिन गोबर खरीदी की शुरुआत की थी और अब गोमूत्र की कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विधानसभा क्षेत्र ग्राम ओड़िया से गोमूत्र खरीदी की शुरुआत जिले में की है। गोमूत्र की ₹4 प्रति लीटर रेट तय किया गया है जो गौठान समिति के माध्यम से दिया जाएग।