नगर निगम द्वारा हरेली त्योहार का आयोजन गोकुल नगर गौठान में किया गया। विधायक अरुण वोरा और मेयर धीरज बाकलीवाल, व कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने गौ वंश की पूजा अर्चना कर पशुधन को आटे के लोंदी और गुड़ खिला कर सभी को बधाइयां दी ।
शहरी गौठान में दूसरा मौका है ,जब हरेली तिहार के कार्यक्रम को पूरे प्रदेश स्तर पर महोत्सव के रूप में मनाया गया है। कार्यक्रम के अवसर पर विधायक अरुण वोरा ने गेड़ी और भवरा चलाकर अपने बचपन के दिनों की याद ताजा किय। इस अवसर पर हरेली तिहार के लिए आम जनतााओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। मेयर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि हरेली का तिहार घर घर मे मनाया जाता था। अब हरेली तिहार को मुख्यमंत्री ने सामने लाया है, जो सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री व प्रदेश व शहर की जनता को बहुत बहुत बधाई देता हूँ। विधायक,मेयर,कमिश्नर एवं एमआईसी सदस्यों ने गेड़ी और भौरा का लुत्फ उठया।