वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में कैरेबियाई टीम से भिड़ेगी। पहला मुकाबला त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम( cricket stadium) में खेला जाएगा।
Read more : SPORT’s NEWS : दिल्ली में आयोजित डेविस कप में आमंत्रित किए गए होरा, छग में नेशनल कोच भेजने रखी मांग
अभी इंग्लैंड( England) ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। उन्होंने भी 6 मैच अपने नाम किए हैं। भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पूरी टीम का फोकस पांचों मैच जीतकर नंबर-1 बनने का होगा।
भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा
वनडे सीरीज के जैसे ही टी-20 सीरीज का भी लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स और सोनी TV पर नहीं देखने को मिलेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम में 8 बजे खेला जाएगा और इसको टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स( dd sports)पर देखा जा सकता है। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय।