रायपुर। Mahasamund News : महासमुंद(Mahasamund) जिले के बसना(basana) पुलिस (police)ने नकली सोना बेचने वाले गिरोह का किया पर्दा फास। बसना पुलिस ने किया 5 आरोपियों को गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों (arrested accused)से 53 हजार किया गया बरामद।
also read : Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में अब तक 549.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
बसना थाना में रामकुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बसना पुलिस को जानकारी दी की नंद किशोर सारथी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ उसे बताया कि ईट भट्ठा में काम करते वक्त कोयले के बीच एक किलो सोना मिला है, जिसे सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर रामकुमार साहू से 13 लाख रूपए की ठगी कर लिया गया। आरोपियों ने प्रार्थी को सोने के नाम पर सोना जैसे दिखने वाला धातु दे कर ठगी किया गया। रामकुमार साहू के साथ ठगी करने वालों में नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतीराम सारथी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ, धर्मेन्द्र प्रधान पिता मकुंद प्रधान उम्र 31 साल साकिन छिबर्रा थाना सरायपाली, गोपाल सोना पिता श्यामलाल सोना उम्र 35 साल साकिन पडकीपाली चैकी भंवरपुर थाना बसना, राकेश सोना पिता ईश्वर सोना उम्र 25 साल साकिन ग्राम जमदरहा चैकी भंवरपुर थाना बसना और चंद्रसाय सहिस पिता हेमसिंग सहिस उम्र 32 साल साकिन ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा शामिल थे। प्रार्थी रामकुमार की रिपोर्ट पर बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।