राजस्थान( rajasthan) में बाड़मेर के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात 9 बजकर 10 मिनट पर वायु सेना का एक फाइटर जेट MiG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश हो गया। इसमें आग लग गई और मलबा करीब आधा किलोमीटर( kilometer) के दायरे में बिखरा गया।
Read more : Indian Air Force : IAF में पहले ही सैनिकों की कमी, अब अग्निपथ में आधे से भी कम रह गईं भर्तियां
एयरफोर्स ने घटनास्थल के आसपास के करीब आधा किलोमीटर एरिया को कब्जे में ले लिया। वे बिखरे हुए मलबे को इकट्ठा करने और घटना की जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। 100 से ज्यादा जवान और एयर फोर्स( airforce) अधिकारी मौके पर पहुंचे।
MiG-21 क्रैश के धमाके से करीब तीन किलोमीटर ( 3 kilometer)का इलाका दहल
MiG-21 क्रैश के धमाके से करीब तीन किलोमीटर का इलाका दहल उठा। वहीं, भीमड़ा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर इशरा मौका तला गांव छावनी( chavani) में तब्दील कर दिया गया है। इस गांव के निवासी ओम प्रकाश कोडेचा ने बताया- रोज की तरह लोग खाना खाने के बाद सोने की तैयारी में थे। इतने में आसमान में आग का गोला दिखाई दिया।