दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब रनिंग ट्रेन में ही सफर के दौरान वेटिंग टिकटधारी यात्रियों की टिकट कन्फर्म हो जाएगी।इसके लिए टीटीई ट्रेनों में हैंड हैंडल, टर्मिनल डिवाइस एचएचटी का उपयोग करेंगे।इस सिस्टम का उपयोग गोंदिया- रायगढ़ – गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में शुरू हो गया है.. जोन के नागपुर मंडल के गोदिंया जंक्शन के 30 हैंड हैंडल टर्मिनल डिवाइस टीटीई को सौंपा गया है।चेंकिंग स्टाफ को 4 जी सिम के साथ यह मशीनें दी गई है।इस सिस्टम से टीटीई ट्रेनों में खाली बर्थ होने की सूचना देंगे और तत्काल आरएसी एवं वेटिंग लिस्ट के यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो जाएगा.. इससे सफर कर रहे यात्रियों को रिजर्वेशन सीटों और बर्थ का लाभ मिलेगा.. SECR में चलने वाले गोंदिया रायगढ़,गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में इस सिस्टम को लागू किया गया है।इसके लिए बिलासपुर जोन के नागपुर मंडल के गोंदिया के टिकट चेंकिग स्टाफ सेंटर फॉर रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम क्रिस दिल्ली ने प्रशिक्षित किया है.. जल्द ही जोन के बिलासपुर , रायपुर और नागपुर मंडल के टिकट जांच स्टाफ को प्रशिक्षित किया जायेगा और टर्मिनल मशीनों के जरिए यात्रा के दौरान बर्थ और सीटें कन्फर्म कर आंबटित की जाएंगी..