भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को साझा करने के लिये “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिनांक 25 से 30 जुलाई तक पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बिलासपुर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं एनटीपीसी सीपत द्वारा चाणक्य सभागार एनटीपीसी सीपत में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मस्तूरी, डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी,, घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत, आर ए कुरुवंशी , अपर कलेक्टर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।जिला नोडल अधिकारी विवेक चन्द्र, उप-महाप्रबंधक एनटीपीसी सीपत द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान जन समूह विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में चलायी रही विभिन्न योजनाओं से अवगत हुए। घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक सीपत ने अपने संबोधन में देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में एनटीपीसी की अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी तथा वर्ष 2047 तक भारत को ऊर्जा स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बारे में जानकारी दी। उन्होने सभी को हरेली उत्सव की हार्दिक बधाइयाँ दी।