लंबे समय से नगर निगम बिलासपुर में पदस्थ कार्यपालन अभियंता पी के पंचायती के विरुद्ध ईओडब्ल्यू में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की गंभीर शिकायत की गई है। इस शिकायत में विभाग को साक्ष्य के लिए कुछ दस्तावेज भी सौपे गए हैं। नगर निगम बिलासपुर में सब इंजीनियर के पद पर नौकरी की शुरुआत करने वाले पंकज कुमार पंचायती वर्तमान में प्रभारी कार्यपालन अभियंता के पद पर पहुंच चुके हैं, साथ ही अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी सहित अन्य कार्यों का प्रभार पर भी रहे हैं। इस दौरान उन पर अनियमितता के कई आरोप भी लगते रहे, हालिया एक मामले में पीके पंचायती की शिकायत ईओडब्ल्यू के चीफ से की गई है, जिसमें बताया गया है कि 35 साल की सेवा में उन्होंने करोड़ों की काली कमाई कर बिलासपुर रायपुर जांजगीर जिले में भारी चल अचल संपत्ति बनाई है, जो उनके परिजनों के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा उनके विरुद्ध व्यावसायिक गतिविधियों में भी संलिप्त होने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है..