अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर कानन पेंडारी मिनी चिड़ियाघर में विविध आयोजन किए गए वही बिलासपुर इको क्लब नेचर बॉडीज और स्कूली बच्चों ने टाइगर डे पर उनका संरक्षण करने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि पारिस्थितिकी तंत्र में वन्य प्राणियों का कितना योगदान है और उन्हें बचाना कितना जरूरी है इस और भी उन्होंने नागरिकों का ध्यान खींचा इस मौके पर बच्चे शेर का मुखौटा लगाए हुए थे इको क्लब नेचर बॉडीज के बच्चे लगातार पर्यावरण और वन्य प्राणियों को बचाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते हैं डीएफओ विष्णु नायक ने बताया की कानन पेंडारी में शेरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है पर्यटक भी शेरों के संरक्षण करने के प्रति जागरुक हो रहे हैं..