दन्तेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन ने केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता देय तिथि से भुगतान की मांग को लेकर सामूहिक हड़ताल पर है
जिसका समर्थन देने हेतु गुरुवार 28 जुलाई 2022 को दुर्गा मंच आवँराभाटा दंतेवाड़ा में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे |
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल है, ऐसा कोई प्रदेश में बचा नहीं
जिसे भूपेश बघेल ने ठगा नहीं चाहे वो प्रदेश के कर्मचारी, किसान, ग्रामीण या युवा सभी वर्ग के लोग अपने आप को इस सरकार में ठगा हुआ महसूस कर रहे है |
2018 विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर झूठी कसम खा कर प्रदेश की जनता से अनेकों वायदे किये थे
पर राज्य में कॉंग्रेस सरकार के साडे 3 साल से अधिक समय बीत जाने के पश्चात भी कोई वायदा पूरा नहीं हुआ | 2500 रु बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, किसानो की कर्ज माफी
जैसे अनेको 36 लोकलुभावन वायदे किये थे इस सरकार ने पर किसी भी वायदा को आज तक पूरा नहीं किया गया | इस कार्यक्रम में चैतराम अटामी, नंदलाल मुडामी,कमलाविनय नाग, ओजस्वी मंडावी दुर्गा सिंह चौहान,
धीरेन्द्र प्रताप,मुकेश शर्मा, सुनीता भास्कर, पायल गुप्ता, दीपक बाजपेयी,जिला पंचायत सदस्य रामु नेताम,मुन्ना मरकाम,कुलदीप ठाकुर,मण्डल अध्यक्ष दंतेवाड़ा श्रवण कड़ती,महावीर महेश्वरी, कुणाल ठाकुर,मोहन ठाकुर, संतोष राव एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे |