आगामी 15 अगस्त तक रोजाना जिला बनाने के लिए जारी रहेगा प्रदर्शन
कांकेर। भानुप्रतापपुर को कांकेर जिले से अलग कर नया जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने लगभग 02 घंटे तक
चक्काजाम के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम खोला और एसडीएम को मुख्यमंत्री भूपेश के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही प्रर्दशनकारियों ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक रोजाना भानुप्रतापपुर में जिला बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अविभाजित बस्तर जिले की 07 तहसीलों में से 06 तहसीलों को जिला बना दिया गया है। एकमात्र तहसील भानुप्रतापपुर ही है,
जिसे जिला आज तक नहीं बनाया गया, हालांकि भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की मांग के बाद कांकेर जिले के ही अंतागढ़ एवं पखांजूर को भी जिला बनाने की जोरदार मांग उठती रही है।
इन दिनों भी अंतागढ़ में अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग के लिए प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं पखांजूर से भी आगामी कुछ दिनों में प्रदर्शन करने की बात सामने आ रही है।