जगदलपुर। प्रदेश भर के अधिकारी-कर्मचारियों के हड़ताल के बाद अब मेडिकल काॅलेज के संविदा कर्मचारी भी हड़ताल पर जा रहे हैं। संविलियन आदेश में शामिल नहीं किए
जाने से नाराज चिकित्सा शिक्षक 01 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल की वजह से 01 अगस्त को मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिल पाएगी,
इसके अलावा ऑपरेशन भी नहीं हो पाएगा। डाक्टरों की हड़ताल से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डाक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनका संविलियन नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल काॅलेज के अधिकतर विभागों में संविदा चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं। आदर्श भर्ती 2019 के तहत शासन ने मेकॉज में कार्यरत चिकित्सकों के संविलियन का आदेश दिया था,
लेकिन आदेश का पालन अब तक नहीं होने के कारण चिकित्सा शिक्षकों का गुस्सा फूटा है। वहीं डाक्टरों का स्थानांतरण अन्य मेडिकल कॉलेज में किए जाने के बाद से वैसे ही मेकॉज में चिकित्सकों की बेहद कमी हो गई है।