उदयपुर( udaipur) के नव संकल्प चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस ( congresके आलाकमान ने तय किया था कि दो अक्तूबर से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू की जाएगी। लेकिन अब योजना बन रही है कि तकरीबन साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर( kilometre) की इस पदयात्रा को दो अक्तूबर ( october)से पहले शुरू किया जाए।
Read more : Congress Chintan Shivir: संगठन में कर सकती है ये बड़ा बदलाव, सोशल इंजीनियरिंग की राह पर कांग्रेस
बता दे कांग्रेस( congress) के नेताओं ने दो अक्तूबर( october) को होने वाली भारत जोड़ो पर यात्रा को लेकर के पूरी रूपरेखा और तैयारियां कर ली हैं। लेकिन दिल्ली में हुई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के साथ भारत जोड़ो यात्रा के अध्यक्षता वाली समिति के मुखिया दिग्विजय सिंह के साथ हुई बैठक में कई और पहलुओं पर भी चर्चा की गई है।
चुनाव में अक्तूबर( october) से माहौल बनना शुरू
कांग्रेस पार्टी( congress party) से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दरअसल कुछ राज्यों में होने वाले चुनाव में अक्तूबर से माहौल बनना शुरू हो जाएगा। ऐसे में कांग्रेस की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर( kashmir) की पदयात्रा में चुनावी प्रबंधन गड़बड़ा सकता है। यही वजह है कि पार्टी( party) के कुछ नेता इस यात्रा की तारीख में बदलाव चाहते हैं।